आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । अब इस वीडियो के दौरान आप सभीने नीतू कपूर की नातिन के बारे में जान पाएंगे । अब इसको लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है । रणबीर कपूर के भांजी इतनी बदल गई जिसको लेकर अब खबर आई है । रणबीर कपूर के भांजी हूबहू नानी नीतू कपूर की तरह लग रही हे । वो हूबहू नीतू कपूर की कॉपी हे । क्रिसमस पर दिखा समारा का बदला बदला रूप । अब ये रूप फैंस ने देखने के बाद बेहत कुछ बातें कही हैं । फैंस को नीतू कपूर की बचपन नजर आ गई । अब ये दोनों को देखकर हर कोई दंग रहा गया । सिमिलरिटी देख कर हर कोई दंग रह गया ।

रिधिमा और टिनएज के डॉटर पर फिदा हुए फैंस । बॉलीवुड जगत के कलाकार आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने क्रिसमिस इब के अवसर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया । जहांपर कपूर के फैमिली मेंबर्स अपने ग्रेट अंदाज में एंट्री लिए । क्रिसमस सेलिब्रेशन में चार चांद लग गई है । रणबीर कपूर, रिदिमा कपूर और नीतू कपूर समेत और कपूर मेंबर्स पार्टी में पहुंचे थे । इन्हे पैप्स ने अपने कैमरा में काफी कैद किया । जब नीतू कपूर की नातिन ने पार्टी में एंट्री लिया तो सब इनको देख के खुश हो गए । नीतू कपूर के नातिन समारा ने जब पार्टी में एंट्री की तब पूरी की पूरी लाइमलाइट ही बटोर कर ली गई । समारा की एंट्री ने सभी का खूब ध्यान खींचा और वजह जानकर कोई भी हो जाएगा ।
अब नीतू कपूर की नातिन समारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । और ये अचानक क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस बात को लेकर हर कोई प्रश्न कर रहा हे । ये वायरल की कारण खुद नीतू कपूर हे । इस साल कपूर और भट्ट परिवार का क्रिसमस सेलिब्रेशन कमाल का रहा । जिसका कारण रिधिमा कपूर की बेटी समारा है । एक बार फिर रणबीर कपूर की भांजी अपनी लुक से लोगों को हैरान किया है । नीतू कपूर की नातिन समारा की तुलना नीतू कपूर की यंग बर्जन से करे जा रहे हैं । इस वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से यूजर्स कमेंट कर रहे हैं । यूजर्स ने कमेंट किए नीतू कपूर की नातिन समारा हूबहू नीतू कपूर की तरह दिख रही हैं ।

नीतू कपूर बचपन में जैसे दिख रहे थे ऐसे ही उनकी नातिन समारा दिख रही है । इसी बीच समारा और नीतू की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । समारा ने सूज और ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुए थे । वो पैप्स के सामने काफी पोज दिए । समारा सिर्फ 14 साल की हे और वो बॉलीवुड में अपना कैरिआर बनाना चाहते है । वो हीरोइन बनना चाहते हैं । अब इस बात को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है ।
