बॉलीवुड जगतके सारे खबरें आप सब जान पाएंगे । आप सब बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार शाहरुख खान को जानते होंगे । ये कलाकार बेहत सुन्दर अभिनय करते हे । अब इनको लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है । अब इस खबरें के बारे में आप सब जान पाएंगे । चेहरे पर चमक और गर्व से चौड़ा हुआ सीना 1 सेकेंड भी नहीं रुकी तालियां । बेटे की परफॉमेंस देख गदगद हुए शाहरुख । शाहरुख अपने बेटे अबराम की खास पलों को रेकॉर्ड किया है । मां गौरी खुशी से चहक उठी । बड़ी दीदी सुहाना ने भी बढ़ाया हौसला । किंग खान शाहरुख खान की बेटे शहजादे पर टिंकी निगाहें । बादशाह शाहरुख खान और उनकी परिवार फिर एक साथ सुर्खियों में छाई हुई है ।

इस बार सुर्खियों में आने का वजह कोई फिल्म या फिर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं बल्कि शाहरुख और गौरी खान की छोटे बेटे अबराम खान का वो खास पल है जिसने पूरे हॉल को तालियों कि गूंज से भर दिया । किंग खान अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं । इस बात को साबित करने में एक्टर कभी भी पीछे नहीं हट ते । इस बार भी कुछ ऐसा हुआ । हाली में शाहरुख खान और गौरी खान अपने बेटी सुहाना के साथ अपने छोटे बेटे अबराम के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुए । धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का यह एनुअल फंक्शन 18 दिसंबर को हुआ था ।वहां बेहत स्टार किड्स ने परफॉम किया था । हर साल इस साल भी पूरा खान परिवार घर के लाडले बेटे का हौसला बढ़ाने पहुंचा था ।
अब इस फंक्शन का तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इसी बीच कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हुई हैं जो देखने के बाद हर कोई खुशी से झूम रहा है । फैंस के निगाहे कुर्ता पहने हुए नन्हे अबराम से हटने का नाम नहीं ले रही हे । अबराम खान स्टेज पर परफॉमेंस कर रही थी । कैमरा भी उनके तरफ हो जाते थे । उस दौरान शाहरुख को अपने बेटे के प्राउड मोमेंट को रेकॉर्ड करते हुए दिखा जा सकता है । अबराम खान की परफॉमेंस में किसी की नजर नहीं हटी । और सभी की नजरें उन पर टिकी हुई हैं । तालियां भी थमने का नाम नहीं ले रही है । अबराम के परफॉमेंस में ये सब देखके पिता शाहरुख खान का दिल उस समय गर्व से चौड़ा हो गया था ।

जब अबराम को पूरे हिम्मत के साथ परफॉमेंस करते हुए दिखे शाहरुख तो वो बेहत खुश हुए । गौरी भी बेहद खुस थे । खान परिवार के ये स्पेशल मोमेंट अब हर जगह चर्चा हो रही है । अबराम का ये परफॉमेंस खान परिवार की बेहद बड़ा काम था । अब अबराम की परफॉमेंस को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है । अब देखने को बाकी हे कि आगे अबराम क्या करेंगे । इसको लेकर अब हर कोई अबराम को चीयर्स कर रही है ।
