आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार्स के बारे में कुछ ऐसे खबरें जान पाएंगे जो सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे । अब इस भिंडियों में आप सभीने कुछ ना कुछ खबरें जान पाएंगे । अब कौन सी सेलिब्रेट क्रिस्टियन और कौन हिन्दू और कौन है मुस्लिम इनके बारे में आप सब जान पाएंगे । धर्म से हिंदू या मुस्लिम या धर्म से क्रिस्टियन । कोई अपनी मां के लिए धर्म बदला तो कोई शराब के लिए अपनाया क्रिस्टियमिटी । अब एक एक्ट्रेस की कन्वर्जन की कहानी आप जान पाएंगे । ये सुनकर सभी दंग रहे गए । कपूर बेटी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं ।

क्रिसमस को बॉलीवुड सितारों ने बेहत धूमधाम और लैबीश अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं । करीना, मलाइका और क्याट्रीना हर साल अपने घर पर क्रिसमस डोनर्स का आयोजन करते हैं । जिसमें परिवार की सभी सदस्यों और दोस्त शामिल होने पहुंचते है । इसी बीच फैंस सोच में पड़ जाते हैं कि जन्म से हिंदू या मुस्लिम होकर इतने शौक से क्रिसमस क्यों मनाते हैं । बेहत ही सेलिब्रेट है जो जन्म से ही क्रिस्टियन है । और कोई हिन्दू है लेकिन क्रिस्टियन धर्म फॉलो करते हैं । क्रिसमस थैंक्स मनाते हैं । पहला नाम आता हे करीना कपूर । जो जन्म से हिंदू है और उन्होंने सेफली खान से शादी किए । और ओ मुस्लिम धर्म का है । करीना कपूर ने हिन्दू या मुस्लिम कोई भी धर्म फॉलो नहीं करती है ।
दरअसल वो क्रिस्टियन धर्म को फॉलो करती हैं । उनकी मां बबीता ने क्रिस्टियन धर्म पर आकर्षित थे । ओर करीना ईसाई धर्म को मानते हैं । उन्हें चर्च में गाएं जाने वाली धार्मिक गाने सुनना अच्छा लगता है । मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता ईसाई धर्म को मानते हैं । उनके पिता हिन्दू थे लेकिन उनकी मां मलयाली की थे । उन्होंने हिसाई धर्म का पालन किया है । उनके पिता पंजाबी थे और उनके परिवार में सभी धर्मो का पालन कर रहे हैं । ये दोनों बहन ने मुस्लिम धर्म के आदमी से शादी की थी । मलाइका और अरबाज तलाख हो चुका है । वहीं अमृता 2009 से शकील से मैरेज किए हैं । कोरियोग्राफर रेमो डिसुजा का असली नाम रमेश गोपी नायर था ।

लेकिन बाद में उन्होंने ईसाई धर्म अपनाए थे और उन्होंने अपना नाम बदल कर रेमो डिसुजा रखा । उन्होंने अपनी इंडियन पत्नी से शादी करने के बाद ये बदलाब किया था । बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा की का मुस्लिम थी और पिता हिन्दू थे । लेकिन एक्ट्रेस ने ईसाई धर्म को अपनाएं लिए थे । वो हिन्दू और मुस्लिम धर्म को जाना लेकिन वो ईसाई धर्म से ज्यादा जुड़ पाए । ये बाइबल पढ़ती हुई नजर आ रही है । गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी स्कूल पढ़ने के समय से ईसाई धर्म अपना लिए थे । कैटरिना कैफ ईसाई धर्म अपनाए है । वो क्रिसमस पार्टी हर साल रखती है ।
