आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । अब इस भिंडियों के दौरान आप सब आलिया भट्ट के मां के बारे में कुछ खबरें जान पाएंगे । आप सभीने तो बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट को जानते होंगे । ये कलाकर बेहत अच्छा अभिनय करते हैं । ये कलाकार को लेकर बेहत सारे बातें अब सामने आ रही हैं । आप सब ने आलिया के बारे में जो खबरे आए है वो नहीं जानते होंगे । ये खबर है कि आलिया भट्ट के मां मुस्लिम है । हिंदू नहीं मुस्लिम है आलिया की मां सोनी राजदान । जन्म से हिंदू सोनी कैसे बनी मुसलमान । कश्मीर पंडित पिता और जर्मन मां और फिर सोनी ने क्यों अपनाया इस्लाम ।

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान किसी पहचान की मोहताज नहीं । महेश भट्ट की बीबी सोनी भी जाने माने एक्ट्रेस रही हैं । क्रिसमस इब पर सोनी राजदान ने अपनी घर पर हाउस पार्टी रखी थी । जिसमें कपूर परिवार भी सामिल रहा । आलिया की सासू मां नीतू कपूर, नंनद रिधिमा और भांजी समारा । भट्ट परिवार के दामाद रणबीर कपूर भी इस पार्टी का हिस्सा बने । लोगों को लगा कि शायद सोनी क्रिस्टियन है क्योंकि ब्रिटेन की नागरिक सोनी राजदान की मां ब्रिटिश जर्मन है । लोगों ने कहे रहे हैं कि सोनी राजदान अपनी ब्रिटिश जर्मन मां की तरह क्रिस्टियन धर्म को फॉलो करती है । आलिया की मां क्रिस्टियन नहीं बल्कि वो मुस्लिम हे । हिंदू पिता और जर्मन मां की बेटी सोनी राजदान मुसलमान है ।
उनका और एक नाम है सकीना । इसके बारे में आप सब बेहद कुछ जान पाएंगे । सोनी राजदान का जन्म इंग्लैंड के बकिंघम में हुआ था । उनकी परवरिश मुंबई में हुई । सोनी की पिता नरेंद्रनाथ राजदान थे । जो कि कश्मीर पंडित थे । उनकी मां जर्मन मूल की ब्रिटिश है । अब प्रश्न उठता है कि मां जर्मन और पिता पंडित है तो सोनी मुसलमान कैसे हुए । सोनी इसलाम धर्म में जुड़ने का वजह महेश भट्ट और उनके लव एफआर था । सोनी राजदान के जीवन में बदलाब तब आया जब उन्होंने महेश भट्ट से मिले ।महेश भट्ट एक फिल्म मेकर हे ।

दोनों के बीच प्यार हुआ और इस प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंच गया जिसलीए महेश भट्ट और सोनी राजदान को इस्लाम धर्म अपनाना पड़ा । जब महेश भट्ट के जिन्दगी में सोनी राजदान आए तब महेश भट्ट शादीशुदा थे । महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट है । और उनके दो बच्चे थे वो है पूजा और राहुल । 80 के दशक की शुरुआत में सोनी और महेश भट्ट मिले थे । दोनों दोस्त हुए फिर शादी किए । दोनों ने शादी करने के लिए इसलाम धर्म अपनाये थे । आलिया ने इंटरभ्यू में कहा कि वो सभी धर्म को सामान दिखती है । ऐसे थी आलिया भट्ट की मां की कहानी ।
