बॉलीवुड और इसके साथ साथ टलिउड और इसके साथ सारे सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें आप सब जान पा रहे हैं । आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतके कई सारे कलाकारों के बारे में जान पाएंगे और उसके साथ साथ आप सभीने सिनेमा जगतके सुपरस्टार दिव्या अग्रवाल को जानते होंगे । ये एक्ट्रेस को सभीने तो जानते होंगे । ये एक्ट्रेस दिखने में बेहत ही सुंदर है । अब ये एक्ट्रेस को लेकर कुछ ऐसे खबर सामने आई है जो चर्चा में आ रही है । अब ये एक्ट्रेस ने ब्लॉक कलर की ड्रेस में बेहत खूबसूरत लग रही है । ये एक्ट्रेस को लेकर अब कुछ खबरें सामने आ रही हे ।

अब इस एक्ट्रेस की स्टनिंग अवतार को लेकर हर कोई बोल रहा है । ये एक्ट्रेस दिखने में बेहत खूबसूरत है । एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल एक्टिंग के साथ साथ बेहत अच्छा पर्सनैलिटी भी हैं । ये एक्ट्रेस बेहत सारे टीबी शो में भी काम कर रहे हैं । अब ये एक्ट्रेस की ये लुक देखकर हर कोई अब बेहद कुछ कहा रहा है । ये एक्ट्रेस ने कहा है कुछ बातें । ये एक्ट्रेस ने कैमरा के सामने तस्वीरें उठा रहे हैं । और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अब पोज देते हुए नजर आ रही हैं । दिव्या अग्रवाल ब्लॉक कलर की गाउन में इतनी प्रिटी लग रही है कि हर कोई उनकी बात करती है ।अब मीडिया के सामने जब ये एक्ट्रेस आई तो मीडिया ने उन्हें कई सारे सवाल पूछे और बेहत कुछ बातें भी उन लोगों के बीच हुई ।
जब मीडिया ने कहा कि प्रिंस भाई के साथ आपकी बॉन्डिंग काफी अलग है । और आपके साथ कॉम्पिटिट कर रहे हैं । और उनके बारे में अब कुछ बोलने के लिए भी उन्होंने कहा है । प्रिंस के साथ आपका कंट्रोभर्षी बेहत आ रहे हैं । तो इस बात को लेकर मीडिया ने एक्टर्स को पूछा कि क्या आप प्रिंस के साथ कंट्रोभर्षी करना चाहते हैं । इस बात को सुनने के बाद एक्ट्रेस ने बताया कि वो कंट्रोवर्सी करना नहीं चाहते हैं । और अगर उनके मूड ठीक है तो सब ठीक है ।और उनके जीवन में कंपीटिशन रो होती रहती है । ये एक्ट्रेस शादी भी कर चुके है ।

और शादी के बाद भी उन्होंने रियलिटी शो करे हैं । और इस शो में उनके पति भी बेहत साथ दिए । एंडेमॉल के तरफ से ये एक्ट्रेस को दो ट्रॉफी मिल चुके हैं । और आगे ट्रॉफी मिलेगा या नहीं ये पता नहीं । और अगर अगला एक ट्रॉफी उनको मिल जाए तो ओ बेहद खुश हो जाएंगे । अब ये एक्ट्रेस की एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि लोग उन्हें बेहत प्यार करते हैं । और उन्हे फिर से ट्रॉफी मिलेगा तो ये बेहद अच्छा बात होगी और वो बेहद खुशी हो जाएंगे । अब ये सारे बातें बताकर एक्ट्रेस ने चले गए । अब ये भिंडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
