बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । अब आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार कृति सेनन को जानते होंगे । ये एक्ट्रेस को लेकर अब कुछ खबर सामने आ रही है । अब आप सभीने जानते होंगे की कृति सेनन की बहन की शादी हुई है । और उनके शादी को लेकर आई हुई सारे बातें आप सब जान पा रहे हैं । अब उनके बहन को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । कृति सेनन की बहन की ससुराल में कलेश । ननद और भाभी के बीच छिड़ी जंग । शादी के चंद दिनों बाद बिगड़ा घर का माहौल । नपुर की खुशियों पर लगी किसकी नजर । भाभी और नंनद की रिश्ते का बड़ा मजाक अब सामने आई है । ये सब देखकर दूर खड़े रहे स्टेबिन बेन ।

नपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की खुशियां अभी खत्म ही नहीं हुई थी इस जश्न के माहौल को किसी की बुरी नजर लग गई है । अभी नई नवेली दुल्हन के हाथों से मेंहदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था और उससे पहले कुछ ऐसे खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है । शादी के चंद दिनों बाद भाभी और नंनद के बीच ऐसे जंग छिड़ गई है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दिया है । इस बात का दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो को देखने के बाद हो रही है । अब सवाल आ रही है कि ऐसे क्या बात हो गई है जो नपुर और स्टेवी के बीच जंग ला दिया ।
नंनद भाभी के बीच फैशन की जिंग छिड़ गई है । नपुर सेनन ने अपने लंग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ 11 जनवरी को झीलों के सहर उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी । उसके बाद 13 जनवरी को इस कपल ने मुंबई में आकर एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था । रिसेप्शन के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी । लेकिन इस वीडियोस में से कुछ वीडियो ऐसा था जो लोगों का ध्यान खींच लिया है । मुंबई में रखा गया रिसेप्शन पार्टी में नपुर मेरून कलर का हॉफ सोल्डर कांसर्ट गाउन पहना था । जिसके साथ मैचिंग वेल भी था । इस आउटफिट को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए थे । स्टेबिन बेन ने ब्लॉक कलर की टक्सीडो में खूब जांच रहे थे । और स्टेबिन की बहन जब वहां पहुंचे तो उनको देख कर हर कोई दंग रह गया था ।

स्टेबिन बेन की बहन ने नपुर जैसे आउटफिट पहने हुए थे । ओर उनको देखने के बाद सभी उनको ट्रॉल करना जारी कर दिए थे । एक यूजर्स ने कमेंट किया कि नपुर की शादी स्पोइल करने के प्लान में पूरी फैमिली गैंग शामिल हे । और कोई लिखा कि ये जलन है । तो और कोई कुछ भी लिखे गए । कोई बोल रहा है कि समान आउटफिट पहने की जरूरत क्या था । अब ये सारे बातें नंनद और भाभी को लेकर आ रही है । अब इसपर नपुर या उनके नंनद कुछ भी नहीं कहा है । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
