आप सब बॉलीवुड सिनेमा जगतके एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर आई हुई बातें जान पा रहे हैं । अब कुछ खबरें एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर आई हुई हे जो आप जान पाएंगे । बॉलीवुड का वो एक्स कपल जिसे देखकर फैंस आज भी कयासों में खो जाते हैं । सालों बाद अचानक फिर आमने सामने आ गया । 6 साल के बाद फिर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को देखने को मिली । दोनों की राहें एक बार फिर टकराएं । लेकिन इस बार ना कोई फिल्म पार्टी थी ना अवॉर्ड नाइट और ना ही कोई इमोशनल इवेंट । बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु के घर बसंत पंचमी का पूजा था । इस मौके पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को दिखा गया था ।

अनुराग बासु ने अपने घर एक खास पूजा का आयोजन किया था । जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए । हर तरफ पिला रंग छाई हुआ था । सेलिब्रिटीज ट्रेडिशनल लुक में नजर आएं । पूजा के कई वीडियो और फोटोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । ये सारे वीडियो में से कुछ वीडियो ऐसा था जो सभी के ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था । सारा और कार्तिक जब एक छत के अंदर थे तो फैंस के निगाहे इस दोनों पर टिक गए । ऑफ स्क्रीन और अन स्क्रीन पर उनको लेकर बेहत बातें आ रही हैं । और वो हमेशा चर्चा में रह रहे हैं ।
अब ये दोनों फिर से चर्चा में आ रहे हैं । ये दोनों को साथ में देख कर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है । दोनों अलग अलग आए हुए थे लेकिन दोनों पैप्स से नहीं बच पाए । सब एक्टर कार्तिक आर्यन आए तो पैप्स से काफी नाराज नजर आए । एक्टर का ये रिएक्शन फैंस को कुछ समझ में नहीं आया । एक्ट्रेस सारा अली खान सादगी और मुस्कुराहट के साथ पूजा में शामिल होते हुए दिखाई दिए । पीले सूट में सजी सारा बेहत ग्रेसफुल लग रही थी । सारा और कार्तिक आर्यन की एक साथ बातचीत या तस्वीरें कुछ सामने नहीं आई । लेकिन एक छत के नीचे दोनों की मौजूदगी ने पुराने यादों को फिर से ताजा कर दिया है ।

कुछ साल पहले सारा और कार्तिक आर्यन की लब स्टोरी चर्चा में आ रही थी । और अब दोनों अलग हो गए हैं ।6 साल बाद इस तरह अचानक उनके अमानसमना हुआ । और ये फैंस के लिए एक सरप्राईज से कम नहीं है । अब सवाल आ रही है कि क्या ये मुलाकात सिर्फ इस्तफाक थी या फिर किस्मत ने जानबूझ कर इस एक्स कपल को एक बार फिर आमना सामने लाकर खड़ा कर दिया । कार्तिक का नाराज होना और सारा की मुस्कान दोनों की अलग अलग रिएक्शन पैप्स को सोचने पर मजबूर कर दिया । सारा और कार्तिक के अलावा वहां रूपाली गांगुली, सयानी गुप्ता, फातिमा सना, सौंना मल्होत्रा, सुनिधि चौहान, आदित्य रॉय कपूर, महिमा चौधरी और इम्तियाज अली भी शामिल हुए । अब अनुराग बासु के घर पूजा को लेकर बेहत वीडियो सामने आ रही है और अब ये सारे खबर वायरल हो रही है ।
