बॉलीवुड जगतके सारे खबर आप जान पा रहे हैं । आप सब सोशल मीडिया के दौरान बेहत सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने तो बॉलीवुड जगतके बेहत बड़े एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को जानते होंगे । ये एक्ट्रेस को लेकर अब कुछ खबरें सामने आ रही है । अब ये एक्ट्रेस की खबर जानने के बाद आप सब हैरान हो जाएंगे ।सुपरस्टार रानी मुखर्जी एक ऐसे नाम है जिसको हर कोई जानता है । अब ये एक्ट्रेस बॉलीवुड जगतमें कितनी साल से एक्टिंग कर रहे हैं ये सारे बातें आप सब जान पाएंगे । एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बेहत बड़े कलाकार हैं और उनके अभिनय बेहत सुंदर हैं । ये फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से काम कर रहे हैं ।

अब ये सारे बातें सामने आ रही हैं ।आप सभीने तो फिल्म मेकर कारण जौहर को भी जानते होंगे । अब कारण जौहर और रानी मुखर्जी को एक साथ दिखा गया था । दोनों एक साथ केक कटिंग भी कर रहे थे । आप सब ये बात सुनकर आपकी मन में बेहत सारे सबाल आ रहे होंगे । अब सारे सवाल का जवाब इस वीडियो पर आपको मिल जाएगा । एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 30 साल से बॉलीवुड जगत में काम कर रहे हैं । और इस 30 साल की काम को लेकर केक कटिंग हो रहा था । और ये केक कटिंग एक्ट्रेस रानी मुखर्जी कर रहे थे । आप इस वीडियो में दिख पाएंगे कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी 30 साल होने की खुशी मना रहे हैं ।
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी दिखने में जितनी सुंदर है उनकी एक्टिंग भी उतनी ही सुंदर है । वो बेहत पुराने एक्ट्रेस हैं । वो बेहत साल से बॉलीवुड जगत में काम कर रहे हैं । और उनके काम को लेकर आई हुई बातें तो आप सब जान पा रहे हे । और इसके साथ साथ ये एक्ट्रेस बेहत ज्यादा फिल्म में भी अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे हैं । एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को हर कोई जानता है और उनके फिल्म देखने को हमेशा लोगों की लाइन लगा रहता है । उनके फिल्म बेहत ज्यादा भी पैसा कमाता है । रानी मुखर्जी के फैंस उनके फिल्म देखने में बेहत खुशी होते हैं । अब वो अपना बालीवुड कैरियर के 30 साल एंजॉय कर रहे हैं ।

और इस खुशी के साथ उन्होंने केक कटिंग किए थे । और कलाकार के साथ साथ फिल्म मेकर करण जौहर भी वहां मौजूद थे । करण जौहर केक कटिंग होने के बाद केक खाए और रानी मुखर्जी के साथ बेहत सारे बातचीत भी किए । अब ये सारे बातें और तस्वीरें सामने आ रही हैं । रानी मुखर्जी बेहत खुश दिख रहे हैं । रानी मुखर्जी एक साड़ी पहने हुए दिख रहे हैं । वो इस साड़ी में बेहत प्रिटी दिख रहे हैं । और इसके साथ साथ आप सब वहां मौजूद सारे कलाकार या रानी की करीबी दोस्तों को दिख पाएंगे । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । अब ये वीडियो देख कर फैंस बेहत खुश है ।
