आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने अब नागिन 7 सीरियल को लेकर आई हुई बातें जान पा रहे हैं । सेट पर जाहिर किया नया फरनाम । एकता केकपूर का नागिन 7 की क्रू परवान । सेट पर जाहिर किया ये कुछ बदलाव । नई पॉलिसी सुन झुझलाए लोग । प्रियंका ईशा के उड़े होश । अब नागिन 7 के सेट पर अब नहीं होगा यह काम । अपने ही लोगों पर कहर बनकर टूटी एकता । एकता कपूर का शो अब चर्चा के बने रहे है । अब ये शो को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है । शूटिंग की शुरुआत से उसे लोग पसंद करते हैं ।

शो के शुरुआत में बेहत सारे टर्न और ट्विस्ट आ रहे हैं । ये शो को देखते ही सब दंग रहे गए हैं । नागिन 7 सीरियल टीआरपी के मामले में अपनी पकड़ बनाए बैठे है । एकता कपूर ने अपनी शो के क्रू के ऊपर ऐसा बम फोड़ा है जिसके बाद सभी का आंखें खुली की खुली रह गई हैं । एकता ने सेट का नया फरनाम जारी कर दिया है । एकता ने शो के सेट पर नो मोबाइल फोन पालिसी का ऐलान किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गया है । अब सेट पर कलाकारों ने फोन नहीं चला पाएंगे । अभी तक सोशल मीडिया पर जुड़े लोग सब कुछ देख सकते थे । कलाकारों ने शो की झलक, पिक्चर्स और शॉर्ट वीडियो अपडेट कर देते थे । लेकिन अब इसके ऊपर रोक लग गया है ।
अब ये खबर सुनकर सब हैरान हो जाएंगे । सबसे हैरान की बात तो ये है कि अब फैंस को इनसाइड तस्वीरें और वीडियोस देखने को नहीं मिलेंगी । कुछ तस्वीरें शो होने से पहले लीक हो जाते थे । इसके वजह से शो को देखने का एक्साइटमेंट कम हो जाता था । जिसका असर सीधा सीधा शो के ऊपर पड़ता है । एकता कपूर ने जो मोबाइल बंद करे हैं इसका कारण ये है । और अब इस घटना के बारे में सोच कर एकता ने ये फैसला लिया था । इस खबर सामने आने के बाद अब फैंस ने भी अपने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए है । अब इसको लेकर यूजर्स ने कई सारे कमेंट भी दिए हैं । कोई कमेंट में लिखा कि सेट पर नो मोबाइल ।ये तो बेहद स्ट्रिक्ट हो गया ।

और एक यूजर्स ने लिखा अब नागिन की BTS कहां पर मिलेगा । और एक सॉक्स ने लिखा कि एकता कपूर जब कोई फैसला लेते है तो धमाका जरूर होता है । टीबी इंडस्ट्री में कई सारे डायरेक्टर ने ऐसा पॉलिसी अपनाए हैं । लेकिन नागिन जैसे पॉपुलर शो पर इतनी शक्ति पहली बार देखने को मिल रही है । नागिन सीरियल एक ऐसे शो है जिसमें बेहत ज्यादा सस्पेंस होता है । अगर शो देने से पहले कुछ खबर या वीडियो और तस्वीरें लीक हो जाता है तो ये बेहद खराब बात है । और इस बात से टीआरपी भी कम हो जाएगा । इसीलिए ये फैसला एक दम ठीक हे । अब इस शो के एक्टर ने कुछ नहीं कहा है । इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल न्यूज नहीं आया है ।
