बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार के बारे में आई हुई सारे बातें आप जान पाएंगे । बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार श्वेता बच्चन अब नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं । नव्या नवेली से नाराज हैं श्वेता बच्चन । बेटी की इस हरकत पर फूटा मां का गुस्सा । अमिताभ बच्चन के घर में हुआ तगड़ा कलेश । नानी जया ने भी दिया बेटी श्वेता का साथ । देखते रहे गए अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन । बहन की हरकत से अगस्त्य हैरान । जया बच्चन के गुस्से और स्ट्रिक्टनेस से तो सभी वाकिफ हैं । लेकिन जब उनके बेटी श्वेता बच्चन गुस्से में आती है तो सभी के पसीना छूट जाता है । बच्चन परिवार की कोई ना कोई सदस्य किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती है ।

सिर्फ अमिताभ, जया और ऐश्वर्या ही नहीं बच्चन फैमिली का हर एक सदस्य सुर्खियां बटोरता हुआ नजर आ जाता है । वो कुछ भी कहते हैं और कुछ भी करते हैं वो न्यूज हेडलाइन बन जाता हैं । हाल ही में श्वेता बच्चन के बेटी अगस्त्य की फिल्म 21 रिलीज हुई थी । जिसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ की गई । लेकिन उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा ने तय किया कि वो फिल्मों में काम नहीं करेंगे और पिता के नक्शे कदमों पर चलकर बिजनेस करेंगे । और वो लाइमलाइट से दूर रहेंगे । फिर भी वो हमेशा उनकी बयान में सुर्खियों में बने रहे हैं । जब श्वेता ने बताया कि नव्या की एक हरकत ने उन्हें ज्यादा गुस्सा दिला दिया था । जिसकी चलते उन्होंने पूरा घर सर पर उठा लिया था ।
श्वेता बच्चन एक इंटरभ्यू में बताया था कि वह अपने बच्चों के साथ काफी शक्त रही है । श्वेता ने ये भी बताया कि बेटा अगस्त्य से ज्यादा वो बेटी नव्या पर शक्ति बरतती है । श्वेता कहती हैं कि यह दुनिया महिलाओं के लिए आसान नहीं है । कई चुनौतियों का सामना करनी पड़ती है । जिसके लिए लड़कियों को शुरुआत से ही तैयार रहना चाहिए । श्वेता की दोनों बच्चे एक दूसरे से अलग है । जहां अगस्त्य पुराने ख्यालों वाला है वहीं नव्या भोली है । बाहर लोगों पर श्वेता भरोसा नहीं करती है । श्वेता ने उनके बेटी के साथ हुई झगड़ा के बारे में बताई । उनके बेटी नव्या ने बेली पियर्सिंग करवा ली थी ।

और जैसे ये बात श्वेता को पता चला तो वह गुस्ते से लाल हो गई थी ।नव्या की पियर्सिंग उनको जरा भी पसंद नहीं आया था । और उन्होंने बहस के बीच में तय कर लिया था कि वह नव्या की ये पियर्सिंग नहीं रखेंगे । और तुरंत ही रिमूव करवाएंगे । जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अपने पिता माता के नक्शे कदम पर नहीं चले हैं । फिल्म से दूर उन्होंने फैशन दुनिया में कदम रखा । श्वेता बच्चन नंदा फैशन लाइन एमएक्स वर्ल्ड की मालकिन है । उन्होंने बिजनेसमैन निखिल नंदा को 1997 में शादी किए थे । उनके दो बच्चे भी है एक नव्या और एक अगस्य है । अब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । ये खबर सुनकर सब हैरान हो गए हैं ।
