आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । अब बॉलीवुड जगतके एक्टर को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । 13 साल की बेटी किडनैप, बीबी ने घर से निकाला, कैरियर में आया तगड़ा डाउनफॉल । एक्टर की कंट्रोभर्सी लाइफ ने फैंस को चौंकाया । एक्टर ने कुछ ऐसा बताया जिसको सुनकर सब हैरान हो गए हैं । अब ये एक्टर 90जी की फेमस एक्टर दीपक तिजोरी है । एक वक्त था जिसमें एक्टर दीपक तिजोरी का नाम पॉपुलर एक्टर में से गिना जाता था । उनके नेगेटिभ और सपोर्टिंग रोल ने बड़ी सफलता हासिल किए हैं । वो एक बेहत बड़े कलाकार हैं ।

उन्हें फिल्म आशिकी और जो जीता वही सिकंदर में काफी पसंद किया गया था । ये फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में थे । धीरे धीरे उनके काम कम हो गया और उनकी बेटी किडनैप हुई । जिसके चलते उनकी जिंदगी पूरी तरहसे बदल गई । दीपक तिजोरी 2003 में शिबानी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे । वो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं । ये दोनों शादी के बंधन में बंधने के बाद उनके एक बेटी हुई थी । और उनके बेटी का नाम कपिल ने समारा रखा था । रिपोर्ट्स के अनुसार समारा की 13 साल में अपहरण हो गया था । किसी तरह समारा ने किडनैपर की चंगुल से बच निकली थी । इस घटना ने पूरी तिजोरी परिवार को सदमे में डाल दिए थे । 2017 में दीपक तिजोरी और शिवानी की शादी काफी चर्चा में रही ।
दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे । ऐसे भी खबर आई थी कि दीपक को उनके बीबी शिबानी ने घर से निकाला दिया था । उस पर दीपक ने कुछ कहा ना ही शिबानी ने कोई बयान दिया । दोनों की बेटी समारा ने पिता की तरफ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है । समारा तिजोरी का एक्टिंग डेब्यू हो चुका है । 2022 में समारा वेब सीरीज मासूम को लेकर सुर्खीयों में रही हैं । जिसमें वह भूमन ईरानी और उपासना सिंह के साथ नजर आई थी । इस सीरीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया । हाल ही में दीपक तिजोरी एक धोखाधड़ी को लेकर सुर्खीयों में आ गए है । एक फिल्म के लिए उन्होंने ढाई लाख रुपए लिए है ।

इस घटना के आधार पर मुंबई पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया । वो फिल्मों में साइड एक्टर की काम करते है । और 1993 में उन्हें पहला नशा फिल्म में लीड एक्टिंग किए थे । ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लैप हो गई । उसके बाद उन्होंने डायरेक्टर बने । वो पहले जब एक फिल्म का डायरेक्ट किया था उन्हें बेहत कुछ सुनने को मिला था । और ये इमोशनल फिल्म होने के नाते इस फिल्म को एडल्ट कहा गया था । सैटरडे सस्पेंस, थ्रिलर एट 10, फरेब और डायल 100 जैसे शो प्रोड्यूस किए हैं । अब ये सब को सुनकर सारे फैंस हैरान हो गए हैं । अब इस वीडियो के दौरान आप सब ये बातें जान पाएं । ये सब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
