आप सब सोशल मीडिया के दौरान कई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने सोशल मीडिया के दौरान अब पाकिस्तान देश की कुछ खबरें जान पाएंगे । अब पाकिस्तान की बहु ने इंडियन लहंगा पहना हुआ है । और अब इसके बारे में आई हुई सारे बातें आप सब जान पाएंगे । पाकिस्तान की बहु बेगम ने पहना इण्डियन लहंगा । नवाज परिवार की दुल्हन को लेकर अब हर जगह चर्चा हो रही है । भारत से गया शादी का जोड़ा । जिसने बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार कैटरीना कैफ को सजाया, जिसमें शिल्पा को किया तैयार इस डिजाइनर ने पाकिस्तान भेजा एक्सक्लूसिव कलेक्शन । ये शादी की आउटफिट को लेकर अब पाकिस्तानियों का गुस्सा फूटा ।

पहलगांव आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण माहौल है । इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाक आर्टिस्ट को इंडिया में बैन कर दिया था । इसी बीच खबर आई कि पाकिस्तान की प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर आई बहु ने अपनी शादी में इंडियन डिजाइनर के आउटफिट्स हैं । और ये देख के लोगों की होस उस गई है । ये बात बिल्कुल सच है । नवाज शरीफ के नाते और पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद ने हाली में संजे अली रोहेल से बहुत ग्रैंड तरीके से निगाह किया । पाकिस्तान की शाही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा बायरल हो रही हैं । खासकर दुल्हन का आउटफिट्स जो इंडियन डिजाइनर ने बनाया है ।
इस शादी में सबसे ज्यादा चर्चा दुल्हन के लहंगे को लेकर हो रही है । मेहंदी सेरेमनी में उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर सभ्य साची का सिंगेचर एमरल्ड ग्रीन लहंगा पहना हुआ था । अब उनके शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं । उनके शादी और मेहदी सेरेमनी का लहंगा को देख कर विवाद का केंद्र बन गया । वही नवाज परिवार की बहु ने शादी में लाल रंग का ब्राइडल आउटफिट पहना था । जिसे भारतीय डिजाइनर तरुण तहलियानी ने डिजाइन किया था । इस खबर को लेकर कुछ यूजर्स ने बताया कि पाकिस्तान में भी कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइनर महजूद है । और इसी बीच इंडियन डिजाइनर को लाना ये पाकिस्तान की स्वाभिमान को ठेस पहुंच ता है ।

कोई यूजर्स ने लिखा कि बेशर्म खानदान है जो इंडियन डिजाइनर की ड्रेस पहना हुआ हे । और कोई यूजर्स ने लिखा कि सभ्य साची से ड्रेस लाया क्यों पाकिस्तान में टेलेंट नहीं दिखता । और एक यूजर्स ने कहा और कई सारे यूजर्स कुछ बातें भी बोले । केबल ये दुल्हन नहीं बल्कि दुल्हन के साथ साथ मरियम नवाज ने भी इंडियन डिजाइनर ड्रेस पहने हुए थे । भारतीय डिजाइनर अभिनव मिश्रा का डिजाइन किया हुआ ड्रेस मारियन ने पहना था । इस ड्रेस की कीमत पाकिस्तान करेंसी में 4 लाख रुपए है और लहंगा की कीमत 30 लाख रुपए है । अब शादी में भारतीय डिजाइनर की ड्रेस अब चर्चा का विषय बना हुआ है ।
