आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आए हुए खबरे जान पा रहे हैं । आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जानते होंगे । ये एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर बेहद कुछ खबरें सामने आ रही हैं ।एक बार फिर रणबीर ने आलिया के साथ की दिल जलाने वाले हरकत । फिर बना रणबीर और आलिया का रिश्ते का मजाक । अब फिर राह के मम्मी पापा पर लोगों ने फिर उठाए सवाल । कपूर खानदान के बहु बेटे के बीच प्यार, इज्जत और परवाह सबकुछ खत्म होने की फिर शुरू हुई चर्चा । अब इसको लेकर कई सारे खबरें सामने आ रही हैं । अब इस वीडियो के दौरान आप सब बेहद कुछ जान पाएंगे ।

अब ये जो वीडियो वायरल हो रही है इसके सच्चाई आप सब जान पाएंगे । अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अब बेहद सारे बातें कर रहे हैं । अब सोशल मीडिया हैंडल पर ये सब वायरल हो रही है । अब रणबीर को लेकर लोगों ने रणबीर की जेस्चर को रेड फ्लैग बताकर खूब ट्रॉल करना भी शुरू कर दिया । और इसके साथ आलिया और रणबीर की रिश्ते पर भी कई कई दावे करना और सबाल उठाना शुरू कर दिया है । क्यों रणबीर के जेस्चर को देखकर उन्हें रेड फ्लैग बताया ? और फिर से राह के मम्मी पापा के रिश्ते पर लोगों ने उठाइ है सवाल । वायरल होते हुए वीडियो पर दिखने को मिलता है कि रेस्टोरेंट के बाहर राणबीर कपूर पहुंचे ।और वो पहुंचने के बाद गाड़ी से पहले रणबीर कपूर बाहर निकलते हैं और बिना आलिया के वेट किए आगे चले जाते हैं ।
अब आलिया को गाड़ी में छोड़कर रणबीर यूं आगे अकेले चले जाना ही लोगों को खटक गया है और ये जेस्चर को लेकर ही इंटरनेट पर बबाल हो गया है । रणबीर जब गाड़ी से उतर ते हैं तो उन्होंने अपनी लेडी लब को वेट किए बिना ही आगे चले जाते हैं । और इसके बाद ब्यूटीफुल आलिया भट्ट ने गाड़ी से उतर कर रणबीर कपूर के पास चले जाते हैं । जिसके बाद दोनों एक साथ रेस्टोरेंट में एंट्री लेते हैं । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । अब ये वीडियो बेहत वायरल हो रहा है ।और इस वीडियो पर यूजर्स ने भी कमेंट कर रहे हैं । कोई यूजर्स ने लिखा कि ये दोनों में जरा भी प्यार नहीं है ।

ओर कोई यूजर्स ने लिखा कि रणबीर रेड फ्लैग है । और एक यूजर्स ने गुस्सा होकर लिखा कि आलिया ये डिजर्भ नहीं करती । कोई और सॉक्स ने लिखा कि ना प्यार हे, ना इज्जत है बस नाम का रिश्ता है । वायरल वीडियो के साथ साथ लोगों ने उनके रिश्ते पर भी सवाल उठाए हैं । अब ये सारे बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । अब रणबीर कपूर गाड़ी से निकल कर जहां आलिया भट्ट की वेट कर रहे थे इसमें सिर्फ पांच कदमों का ही फासला था । चारों तरफ पेपराजी और मीडिया थे । इसीलिए उन्होंने थोड़ा दूर खड़े थे ।
