आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । और इसके साथ साथ आप सभीने टीबी जगतके सुपरस्टार्स को लेकर आई हुई बातें भी जान पाएंगे । प्रेग्नेंट एक्ट्रेस के साथ हाथापाई । अफेयर की खबरो के बाद सरेआम हुई बेइज्जत । प्रड्यूसर की मां ने लगाई इल्ज़ाम । बेटी का घर तोड़ने का लगाया आरोप । अब एक्ट्रेस को लेकर बड़ा राज खोला । आज भी ये किस्सा सुनकर फैंस हैरान हो जाएंगे । जब चोरी छुपे हड़बड़ी में एक्ट्रेस ने की थी मंदिर में शादी । यहां बात आ रही है बॉलीवुड सिनेमा जगतके सुपरस्टार दिवंगता श्रीदेवी के बारे में । कहा जाता है कि एक वक्त था जब बोनी कपूर से एफेयर के चलते एक्ट्रेस के साथ मारपीट तक हो गई थी ।

ये बात सामने आ जाने के बाद आप सोच रहे होंगे कि किसकी इतनी हिमत की एक्ट्स श्रीदेवी पर हाथ उठाएं । अब श्रीदेवी से जुड़े सारे किस्से के बारे में आप जानिए । रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि दोनों की लब स्टोरी शुरू होने से पहले श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन हुआ करता था । लेकिन वक्त के साथ साथ सबकुछ खत्म हो गया । बोनी और मिथुन एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे । इसीलिए बोनी को श्रीदेवी अच्छे से जानते थे । दोनों एक दूसरे से काफी घुलमिल कर बात करते थे । श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के ब्रेकअप होने के बाद श्रीदेवी अक्सर बोनी कपूर के साथ नजर आ रहे थे । वो उसके साथ समय स्पेंड करते थे । ब्रेकअप के बाद बोनी कपूर के साथ वो बेहद करीबी आ गए थे ।
श्रीदेवी और उनके मां पर काफी करजा हो गया था । जिसको लेकर बोनी ने उनकी बहुत मदद भी किए थे । जिसके बाद श्रीदेवी उनसे इंप्रेस हो गई थी । जब एक्ट्रेस श्रीदेवी की मां का निधन हो गया था तब एक्ट्रेस के साथ हर पल बोनी कपूर रहते थे और इनके सहारा बने । धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों का रिलेशनशिप शुरू हो गया था । और उसके साथ जब एक्ट्रेस श्रीदेवी प्रेगनेट होने की खबर आई तो बोनी कपूर की पत्नी मोना कपूर नाराज हो गई । और पति के ये खबर सुनकर पत्नी ने बिखर गई । इसी बीच बोनी कपूर के फैमिली फंक्शन में बोनी कपूर भी मौजूद थी । इस फंक्शन मे श्रीदेवी के साथ काफी बदसूलकी की गई ।

इस पार्टी में बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर की मां और अर्जुन कपूर की नानी शक्ति ने प्रेग्नेंट श्रीदेवी पर हाथ उठा दिया था । इस पार्टी ने अनिल कपूर और सुनीता कपूर भी मौजूद थे । इस दौरान श्रीदेवी को बचाने और उनका साथ देने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य आगे नहीं आया । उन्हें अर्चना पूरन सिंह ने बचाया । और इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले गए थे । इसी बीच बोनी कपूर ने एक बड़ा फैसला किया है । बोनी कपूर श्रीदेवी से शादी करने की फ़ैसला लिया था । उसके बाद साल 1996 में दोनों शादी किए । उनके दो बेटी हैं और बोनी कपूर की पहली बीबी की भी दो बेटी हैं ।
