आप सब बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार के खबरें जानने के साथ साथ सिंगर की खबरें भी जान पा रहे हैं । अब इस वीडियो के दौरान आप सब सिंगर को लेकर आई हुई बातें जान पाएंगे । 28 साल की सिंगर की दुनिया से खोली पोल । इस सिंगर ने अपनी बीबी को धोका दिया और फिरंगी एक्ट्रेस के प्यार में हुआ लट्टू । स्क्रीनशॉट ने मचाया हड़कंप । बेवफा, बेवफाई की लगे संगीन आरोप । विवादों में घेरा सिंगर । इस सिंगर की आवाज पर लाखों दिल धड़कते थे, आज वहीं आवाज विवादों के शोर में दबती जा रही है । सोशल मीडिया पर स्टारडम स्टेज पर तालियों की गूंज और फैंस की दिवानगी के बीच सिंगर पर ऐसे आरोप लगा है ।

सिंगर पर ऐसे आरोप लगा है कि जो सिंगर ने बनाई इमेज पर दाग लगा दिया । अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से चौका देने वाली खबर आई है । अब ये सुनकर सब हैरान हो गए हैं । ये सिंगर पंजाबी म्यूजिक में और बॉलीवुड सिनेमा जगतके भी बेहत बड़े सिंगर हैं । ये सिंगर और कोई नहीं बल्कि ये कारण औजला है । कारण औजला अपने गानों के वजह से बेहत पॉपुलर हे । ये सिंगर की गाना सुनने को सब बेहद इच्छुक होते है । ये सिंगर जो गाना गाते हैं इसको सुनकर सब बेहद झूम उठते हैं । अब ये सिंगर कंट्रोभर्सी में आ गई है । अब सिंगर को लेकर अभियोग सामने आ रही है । कनाडा की सिंगर उनपर आरोप लगाया है ।कनाडा के सिंगर गौरी ने इस सिंगर के ऊपर आरोप लगाया है जिसको लेकर अब खबर आ रही है ।
उन्होंने दावा किया है कि वो औजला के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन उनसे एक बात छुपाई गई थी । सिंगर औजल पहले से शादीशुदा थे ये बात कनाडा सिंगर गौरी से छुपाया गया था । अब ये सुनकर फैंस को झटका लगा । जो सिंगर अपनी बेहतरीन गानों के दौरान सभीके दिल जीतते थे अब ये निजी जिन्दगी के बीवादों के चलते सुर्खियों में आ गया है । सिंगर औजल के शादीशुदा जिंदगी में उथलपुथल चल रही है । उन्होंने अपनी पत्नी को धोका दिया है और विदेशी एक्ट्रेस के प्यार में लट्टू हो गए हैं ।गौरी ने एक सोशल मीडिया के पोस्ट में दाबा किया है कि सिंगर ने उन्हें चुप कराने की कोशिश भी की थी ।

एक सोशल मीडिया पेज ने सिंगर के कथित बयान को साझा किया जिसमें वो सिंगर औजल के बारे में लिखा था । 12 जनवरी को आर्टिस्ट ने एक नोट शेयर किए थे जिसमें लिखा गया था आर्टिस्ट ने अपनि चुपि तोड़ने की वजह बताई थे । यह लड़ाई हर इस महिला के लिए हे जिसे खुदपर शक करना सिखाया गया । इतने गंभीर आरोप के बाद सिंगर औजल ने कुछ नहीं कहा है । सिंगर की चुप्पी ने इस इल्ज़ाम को और हवा दी है । अब ये सिंगर कब कुछ कहेंगे इस बातको लेकर अब खबर आ रही है । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
