आप सभीने बॉलीवुड जगतकों लेकर, टलीउड़ जगतको लेकर आई हुई सारे खबरें जान पा रहे हैं । आप सभीने एक्टर और एक्ट्रेस की खबर भी सोशल मीडिया पर जान पा रहे हों । अब इस वीडियो के दौरान आप सबने एक ऐसे कलाकार के बारे में जान पाएंगे जो बेहत बड़े कलाकार हैं और इनके फिल्म ब्लॉक ब्लास्टर है । अब ये सब की खबर आप सब जान पाएंगे । एक्टर की जन्मदिन की वीडियो हुई वायरल । लड़खड़ाते हाथ और तुतलाती जुबान । नशे में धूत एक्टर पबन सिंह ने मनाया अपने जन्मदिन । ये एक्टर ने अपने 40 वा जन्मदिन मनाए । ये एक्टर ने बुरी हालातों में काटा केक और पत्नी ज्योति ने किया वीडियो । कांटोबर्शियल वीडियो अब देखने को मिल रहा है । ये एक्टर भोजपुरी फिल्म के बेहत बड़े कलाकार हैं ।

उनके फिल्म देखने को सभी पसंद करते हैं । भोजपुरी एक्टर पबन सिंह के साथ नई लड़की ने खींचा फैंस का ध्यान । नशे के हालात में ये कलाकार सेलिब्रेशन कर रहे थे और इसकी देख कर सारे फैंस अब भड़क गए हैं । भोजपुरी फिल्म जगतके सुपरस्टार पबन सिंह 5 जनवरी को 40 साल के हो गए हैं । इस खास दिन पर पबन सिंह को बर्थ डे विश करते हुए नजर आ रहे हैं फैंस । और इसके साथ साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो को देखकर कोई भी खुश नहीं है । अब फैंस इस वीडियो को लेकर कुछ कहे रहे हैं । एक्टर पबन सिंह के पत्नी ज्योति ने जो वीडियो बनाए हैं ये वीडियो को लेकर विवाद में आ गए हे ये एक्टर । ये एक्टर अब नशे में धूत होने के कारण विवाद में आ गए है ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नसे में धूत हुए ये एक्टर झूम रहे हैं और इसी हालत में पेपराजी के बीच आकर अपना बर्थ डे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं । ये वीडियो और किसी ने नहीं बल्कि पवन सिंह के पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर किए हैं । इस वीडियो पोस्ट करके ज्योति सिंह ने लिखा कि” हैप्पी बर्थ डे भगवान आपकी सारी विश पूरे करे “। पवन सिंह को बार बार लोगों ने संभालते हुए नजर आ रहे है ।एक्टर ने नसे में धूत है और झूमते हुए नजर आ रही है । और अब इस वीडियो को लेकर यूजर्स बेहद सारे कमेंट दे रहे हैं । अब इस वीडियो वायरल होने की और एक वजह सामने आ रही है ।

अब वजह देखने को मिल रहा है कि एक्टर पबन सिंह के साथ एक लड़की नजर आ रही है । ये महिला को लेकर अब ये वीडियो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं । ये महिला मांग में सिंदूर लगा कर पवन सिंह के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं । ये महिला को लेकर अब बात आ रही है कि शायद ये महिला एक्टर पबन सिंह के तीसरी बीबी है । लेकिन इस बात को लेकर एक्टर पबन सिंह ने अभी तक कुछ कहा नहीं है । अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
