आप सभीने तो बॉलीवुड जगतके बारे में आई हुई खबरें जान पा रहे हैं । अब कुछ खबरें आ रही हे टीबी एक्टर और एक्ट्रेस को लेकर । आप सभीने टीबी एक्टर जय भानुशाली को जानते होंगे । ये एक्टर एक बेहत बड़े एक्टर हैं । और आप सभी को तो पता होगा जय भानुशाली ने माही के साथ विवाह किए थे । जय और माही की जोड़ी को लोग बेहत पसंद करते थे । ये सेलिब्रिटीज को लेकर और उनके रिश्ते को लेकर कुछ खबरें अब सामने आ रही है । जय और माही की 14 साल की रिश्ता अब खतम होने वाला है । जय माही की 14 साल की रिश्ते हुआ खत्म और तलाक की खबरों को किया कन्फर्म । सेलिब्रिटीज का सातों जन्म का टूटा रिश्ता । और तलाक की खबर से तड़पे मासूम बच्चे ।

अपनी ममी पापा को अलग होते हुए देख सहमिन नहीं मुन्न जानें । बच्चों की कस्टडी पर उठा सवाल । अब सवाल आ रही है कि छाअ साल की तारा किसके साथ रहेगी ? साल 2026 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए और एक बड़ा झटका लेकर आई है । 14 साल तक एक दूसरे के साथ रहे जय भानुशाली और माही अब अलग होने का फैसला लिया है । ये खबर सुनकर उनके चाहने वालों को झटका लगा है । सातों जन्म तक एक रहने की कसम खाई थी ये रिश्ता अब कागजों पर ही सिमट रह गया है । ये जोड़ी को इंडस्ट्री पर मजबूज और समझदारी कपल की तरह से दिखा जाता था ।अंदर ही अंदर चल रही मतभेद अब सामने आ रही है । कपल के ये फैसला इनके मासूम बच्चे पर पड़े हुए नजर आ रहा है ।
जय और माही के बीच सब ठीक हो जाएगा ये फैंस को लगता था लेकिन ये दोनों अब अलग हो जाएंगे । सबसे बड़ी चिंता है तारा की कस्टडी को लेकर । छअ साल की बेटी तारा अब इनके अलग होने के बाद किसके साथ रहेगी अब ये सब को लेकर खबर आ रही है । तारा अपनी मां माही के साथ रहेगी क्योंकि मां बेहद जरूरी है । कोई फैंस बोल रहे हैं कि जय भी एक अच्छी पिता है । ये एक जिम्मेदारी पिता और अपनी बेटी से से बेहद प्यार करती है । बच्चों की भविष्यत को लेकर जय और माही ने मिलकर बड़ा फैसला लिया है ।अब तक जय और माही अपनी छअ साल की बेटी की परवरिश मिलकर करे हैं और आगे भी मिलकर करेंगे । किसकी कमी नहीं होने देंगे ।

अब उनके अडॉप्टेड बच्चों को लेकर भी खबर आ रही है । उनके परवरिस पर भी सवाल उठा रहे हैं और खबर आ रही है कि ये दोनों मिलकर उनके परवरिस करेंगे । बच्चों की किसीभी तरह की तकलीफ ना हो या अकेलेपन महसूस भी ना हो । जय और माही की कोशिश ये रहे कि उनके बच्चों की किसी भी तरह की अकेलापन ना आए । इस बात का खुलासा जय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के दौरान किया है । उन्होंने फैंस को भी कहा हे कि इस मुश्किल समय में उनके प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए । बच्चों को लेकर कोई भी नेगेटिभ बातें ना फैलाए जाए । बच्चों के लिए जय और माही अपने रिश्ते को लेकर एक नई शुरुआत कर रहे हैं ।
