आप सभीने बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई खबरें जान पा रहे हैं । आप सभीने बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार मलाइका अरोड़ा को जानते होंगे । ये सुपरस्टार ने बेहत सारे फिल्म करे हे । अब इस एक्ट्रेस को लेकर आई हुई सारे बातें आप जान पा रहे हो । मलाइका का रेस्टोरेंट अब करवाएगा जेब ढीले । 720 रुपए का सलाद और 550 रुपए की खिचड़ी । स्केलेट हाउस से अरहान की मम्मी लुट रही है मोटा पैसा । खाने के नाम पर मलाइका ने मचा रखी है भारी लुट । ड्रिंक्स की कीमत आसमान छूने लगा हे । एक रात का टर्न ओवर सुनकर झटका लगेगा । रातोंरात ये एक्ट्रेस कमा देती है करोड़ रुपए । बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और ग्लैमर का तड़का लगाने वाली मलाइका अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है ।

मलाइका अरोड़ा एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक बिजनेस विमेन भी है । ये एक्ट्रेस तो सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन अब ये अपनी बिजनेस को लेकर चर्चा में है । अब मलाइका उनकी रेस्टोरेंट स्कालेट हाउस को लेकर चर्चा में है । स्कालेट हाउस की आसमान छूती कीमतों को लेकर चर्चा हे । बैंद्रे की पोर्स पॉली विलेज इलाके में ये रेस्टोरेंट है । ये रेस्टोरेंट अपने बेटे अरहान खान और बिजनेस पार्टनर्स के साथ मिलकर चलाती हैं । दरअसल हाली में एक रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ खबरें सामने आ रही हैं । सामने आ रही थी एक बातें मलाइका अरोड़ा अपने रेस्टोरेंट से मोटा मुनाफा कमा रही है । वो अपनी रेस्टोरेंट से करोड़ रुपए कमा देती है ।
इसके बाद मलाइका अरोड़ा का रेस्टोरेंट और इसका मेन्यू अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । अब उनके रेस्टोरेंट का मेन्यू देखकर अलग ही बात आती है । अब ये सब के बारे में आप सब इस वीडियो के दौरान जान पाएंगे । मलाइका और उनके बेटे अरहान की रेस्टोरेंट मुंबई के 90 साल पुराने इंडोपार्टगर्ल बंगले में स्थित बैंद्रा के पॉली विलेज में बना है । ये रेस्टोरेंट सहरे में मशहूर हस्तियों के लिए खाने का पसंदीदा ठिकाना बन गया है । ये रेस्टोरेंट एक आलीशान बिंटेज बंगले में स्थित है । यह जगह की डिजाइन बेहद अच्छा हे । ये रेस्टोरेंट में देसी और विदेशी का खाना भी बन रही है ।

उनके एक बोतल पानी की कीमत 300 रुपए है । घर में बनने वाली मसाला खिचड़ी 550 रूपए की हे । ये रेस्टोरेंट में एकोडा टोस्ट 625 रुपए का हे । भले ही कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है । और यहां पार्टी करने के लिए भी अच्छा जगह है । ये रेस्टोरेंट को हर कोई पसंद करता है । ये रेस्टोरेंट अपनी सादगी और पुर्तगाली डेकोर के कारण ये रेस्टोरेंट आज भी बॉलीवुड हस्तियों की पार्टी के लिए पहली पसंद बना हुआ है । ये सबसे अच्छा और बेहद सुंदर रेस्टोरेंट है । अब इसको लेकर हर कोई पसंद करते है ।
