आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । बॉलीवुड सिनेमा जगतके महान कलाकार धर्मेंद्र को आप सभीने तो जानते होंगे । ये कलाकार ने बेहत सारे फिल्म करे थे । यह कलाकार 90ज फिल्म के जमाने में बेहत कुछ नाम करे हैं । अब ये कलाकार इस दुनिया में नहीं रहे हे । ये कलाकार ने अब हमारी बीच नहीं रहे हे । अब धर्मेंद्र को लेकर कुछ खबरें आई हे को आप जान पाएंगे । आंखों में नमी और चेहरे पर मायूसी, हाथों में छिपाई आंसू । पिता की आखिरी फिल्म देख कर सब मायूस हो गए थे । अपने पिता की आखिर फिल्म देख कर बॉबी ने रो पड़े । और अब इस सबको लेकर खबर आ रही है ।पिता की आखिर फिल्म देख कर इमोशनल हुए बॉबी ।

कैमरा के समाने झलका बेटा का दर्द । हाथ जोड़कर फैंस का भी अभिवादन किए । धर्मेंद्र को फिल्म 21 के लिए मिला चंद लाख । साल 2025 खत्म होने के लिए अब बस 2 दिन बचा है । नई साल की आरंभ से फैंस को एक बेहत अच्छा है फिल्म मिलने जा रही है । श्रीराम राघवन के निर्देशन से बनी फिल्म 21 को लेकर अब हर जगह चर्चा हो रही है । ये 21 फिल्म जनवरी को रिलीज होने वाली हे । ये वही फिल्म है जिसका बेसबरी से इंतजार था । धर्मेंद्र की कमी कोई भी पूरा नहीं कर पाएगी । अब ये फिल्म धर्मेंद्र की आखिर फिल्म हे । इस फिल्म को देख कर फैंस भी धमेंद्रजी को याद करेंगे । सारे फैंस और देओल परिवार ने उस फिल्म को लेकर अब अनेक कुछ बातें कहे रही हे । और ये धर्मेंद्र की आखिर फिल्म है और ये फिल्म को लेकर सनी और बॉबी ने बेहत कुछ बातें भी कहे हे ।
वो दोनों भाई इस फिल्म को लेकर एक बड़े स्क्रीनिंग करेंगे ऐसे बात कही थी । बॉबी देओल और उनके पत्नी पिता धर्मेंद्र की फिल्म देखने के लिए गए थे । और वो अपने पापा को बड़े पर्दे पर दिखे भावुक हो गए थे । और वो बेहत रोए थे । जब बॉबी बाहर निकले थे तब इनको कैमरा में कैद कर लिया गया था । ये कलाकार की आंखों में आसू थे । और उन्होंने अपनी पापा को याद करते हुए आ रहे थे ।उनके चेहर पर मायूसी दिख रहा था । ओहनों पापारजू का अभिवादन किए थे । वो इशारों इशारों में बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसे लगी । कार में बैठते ही बॉबी की आंखों में आसू आ गई है । और उन्होंने अपने आसू को छूपाते हुए भी कैमरा में दिख रहा है ।

इमोशनल का माहौल हो गया था । इसी बीच एक्टर ने अपने पापा को याद करके खूब इमोशनल हो गए थे । और उन्होंने कुछ नहीं कहा पाए थे । दिग्गज अभिनेता ने अपनी आखिर फिल्म 21 के लिए करोड़ रुपए नहीं बल्कि चंद लाख रुपए लिए थे । ये फिल्म के लिए उन्होंने 20 लाख रूपये लिए थे । ये फिल्म परमबीर चक्र से सम्मानित सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण क्षेत्रपाल की जीवन पर आधारित हे । अरूण खेत्रपाल ने भारत और पाकिस्तान के युद्ध के बीच साल 1971 में 21 उम्र में शहीद हो गए थे ।
