आप सभीने बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार सलमान खान को जानते होंगे । ये कलाकार को लेकर अभी कुछ खबरें सामने आ रही हैं । एक्टर सलमान खान ने बेहत सारे फिल्म किए हैं । बचपन में कुएं में फेंक दिए गए थे सलमान खान । सलमा खान ने लाडले को कुएं में दिया था धक्का । बचपन का किस्सा उड़ाएगा आप सभी के होश । भाईजान के 60वें जन्मदिन पर बायरल हुआ पुराने किस्से । कुएं से फेंकने से लेकर औरतों को पीटने तक के दावों का जानिए पूरा सच । 27 दिसंबर को 60 साल के हुए बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अब चारों तरफ छाएं हुए हैं । सलमान के बर्थ डे पर न उन्हें सिर्फ ब्लेसिंग बल्कि फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस का खूब सारा प्यार भी मिलता हुआ नजर आ रहा है ।

60 साल के जन्मदिन का जश्न भाईजान धूमधाम से मना रहे हैं और सुर्खियों में भी बने रहे हैं । लेकिन अपने बिग डे पर सुर्खियों में रहने वाले सलमान खान की जिंदगी की कुछ पुराने कीस्से आज फिर से चर्चा में छा गई है । सलमान खान की बड़ी अम्मी सलमा खान ने एक्टर को कुएं में फेंक दिया था । और ये पूरा कहानी सुनकर आप सब हैरान हो जाएंगे । एक्टर सलमान खान को बचपन से ही पानी और तैराकी से डर लगता था । और इसी डर के वजह से सलमान खान किसी वाटर एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेते थे । और एक दिन कुछ ऐसा हुआ जो सब हैरान हो गए । सलमान खान पानी के एक्टिविटी से बेहत ज्यादा डरते थे ।सलमा ने अपने लाडले और एक्टर सलमान खान के मन में बसे डर को हटाने के लिए कुछ तरीके अपनाएं थे ।
एक दिन सलमा खान ने टेढ़ा तरीका अपनाया और एक्टर को कुएं में धक्का दे दिया । सलमान खान की बड़ी अम्मी ने ऐसा इसलिए किया जिसके कारण सलमान खान के मन से डर निकल जाएं । सलमान खान के हाथ और पांव बांधकर उनको कुएं में फेंक दिया गया । ये तरीका के बाद सलमान खान ने तैराकी सिख लिए । और भाईजान उसके बाद उस कुएं में तैराकी लगाया करते थे । 60 साल में पहुंचे गए सलमान खान को लेकर शक्ति कपूर ने कुछ कहा था जिसको लेकर अब खबर आई है । 2005 में शक्ति कपूर के खिलाफ एक स्ट्रिंग ऑपरेशन हुआ था ।

जिसमें वह फिल्मों में काम दिलवाने के बहाने सेक्सुअल फेवर की मांग कर रहे थे । ये मामला आग की तरह फैल रही थी । जिसके बाद सलमान खान और शक्ति कपूर के रिश्ते बिगड़े गए थे । और एक बार फिर शक्ति कपूर ने भी सलमान खान पर औरत को पीटने तक की इल्ज़ाम भी लगाए थे । इन इल्ज़ाम ने सभी की होश उड़ा दिए थे । चारों तरफ इस खुलासे से खलबली भी मच गई थी । वो मामले खत्म हो गया था । धीरे धीरे उनके रिश्ते भी सुधार गए थे । उन्होंने अपने बर्थ डे अपनी फॉर्महाउस पर रखे थे । अब ये सब खबरें को लेकर हर जगह चर्चा हो रही थी ।
