आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पाएंगे । मशहूर एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने धुरंधर एक्टर । धुरंधर फिल्म अब बेहद सारे बातें सामने आ रही हैं । धुरंधर फिल्म को लेकर हर कोई बोल रहा है । धुरंधर फिल्म के बारे में आप सब जानते होंगे । ध्यरांधर फिल्म के किरदार को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । जन्मदिन के मौके पर खुला प्यार के रिश्ते का सच । लेडी लब ने बिग डे पर लुटाया खूब प्यार । अब रोमांटिक तस्वीरें हुआ सोशल मीडिया पर वायरल । तेज हुए उजैर बलूच की शादी के चर्चे । 5 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज हो रही है । ये फिल्म को लेकर हर जगह पर चर्चा हो रही हे । धुरंधर फिल्म अब सोशल मीडिया पर ऐ हर जगह छाई हुई है । फिल्म में रणबीर सिंह, अक्षय खन्ना और अनेक कलाकारों का जबरदस्त एक्टिंग लोगों के दिलो और ध्यान दोनों खींच लिए हैं ।

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में ऐसे कलाकार ने नजर आई जिसको लेकर हर कोई बोल रहा है । अब ये सब को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । इस एक्टर ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । ये एक्टर ने उजैल बलोच का किरदार निभाते हुए नजर आ रही है । ये एक्टर हर कोई नहीं बल्कि वो दानिश पिंडोल है । ये कलाकार में उस फिल्म में अभिनय करने के बाद से लाइमलाइट में आ गई है । अब ये एक्टर की जबरदस्त एक्टिंग को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है ।38 साल की एक्टर दानिश पंडोल खुद से दो साल बड़ी एक्ट्रेस के प्यार के दीवानी हैं । और लेडी लब संग रोमांस अंदाज में रोमांटिक तस्वीरें को अब दिखने को नजर आ रही हैं । अब इस कलाकार के प्यार को लेकर हर जगह चर्चा हो रही हैं ।
दानिश का गर्लफ्रेंड और कोई नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की ऑन स्क्रीन बेटी की किरदार निभाने वाली अहाना कुमरा है । ये कलाकार को लेकर अब चर्चा हो रही है । 22 दिसंबर को दानिश का बर्थ डे था । अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं । अब सभी का ध्यान भी खींच रही है । अब एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने दानिश के साथ उठाई एक प्यारसा फोटो उनके प्रोफाइल पर डालें है । उन्होंने बर्थ डे की बेहत सारे बधाईयां दिए हैं । अब अहाना की अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । बड़े पर्दे से लेकर गलियारों तक ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।

अहाना ने एक तस्वीरों पोस्ट किए जिसमें देखने को मिलता है कि अहाना दानिश को गले लगाते हुए । अब ये स्पेशल फोटो अपलोड करते हुए बेहत कुछ लिखे हुए अहाना ने दानिश को जन्मदिन का शुभकामनाएं दी है । 38 साल की एक्टर से अहाना बड़े है और उन्होंने शादी करने जा रही हे । दानिश और अहाना ने अपनी रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोले हैं । अब इस तस्वीरें और उनके प्यार को लेकर बेहत सारे बातें आ रहे हैं । अब ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । अब देखने को बाकी है कब ये जोड़ी फैंस को अपनी प्यार के बारे में बताएंगे ।
