आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हों । अब रोशन परिवार को लेकर कई सारे बातें आ रही हैं । रोशन परिवार को लेकर आई हुई बातें सभीके दिलो में अब आ रही हे । हर जगह रोशन परिवार की बातें चल रही हैं । अब रोशन परिवार खुशी मना रही है और रोशन परिवार जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं । अब उनके घर नई नवेली दुल्हन आ गई है । एक दूजे के हुए ईशान ऐश्वर्या । रोशन परिवार ने किया बहु ऐश्वर्या का ग्रैंड वेलकम । शुभ विवाह के बाद रिसेप्शन नाइट में लगा सितारों का मेला । जैकी सर्फ से लेकर जितेंद्र ने दिया नई कपल को आर्शीवाद ।

अब इस वीडियो के दौरान आप ईशान और ऐश्वर्या के रिसेप्शन नाइट में किस किस कलाकार ने पहुंचे इस बारे में जान पाएंगे । ह्रितिक रोशन ने उनके बेटों के साथ अपनी परिवार की पार्टी में नजर आई । और ह्रितिक की एक्स वाइफ सुजैन ने अपनी बॉयफ्रेंड के साथ बधाईयां देने पहुंचे । रिसेप्शन नाइट के तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल । बड़े पर्दे की ग्रेट गॉड उर्फ एक्टर ह्रितिक रोशन के कजीन भाई ईशान रोशन ने शादी के बंधन में बंधे हुए है । 23 दिसंबर को ईशान रोशन और ऐश्वर्या सिंह ने शादी किए है । अब ये कपल चर्चा ने आ रही है । लाइमलाइट पर ये कपल अब छा रही है । अब रोशन परिवार का ये पार्टी में सब सेलिब्रेटी पहुंचे हैं । अब ये नई कपल को सब आर्शीवाद दे रहे हैं ।कौन कौन बना ईशान और ऐश्वर्या के रिसेप्शन नाइट का हिस्ता ।
ऐश्वर्या सिंह देखने में बेहत खूबसूरत है । और इस फोटो में आप सब ईशान और ऐश्वर्या को दिख पाएंगे । दिनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रही है । ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती का कहर ठाती हुई नजर आ रही है । एक खूबसूरत लहंगे में मिसेज ईशान रोशन को देख कर सारे फैंस अब खुश हो गए हैं । ब्लॉक ड्रेस में ईशान भी बेहद हैंडसम दिख रहे हैं । रिसेप्शन नाइट पर उदित नारायण उनके पत्नी दीपा के साथ वहां पहुंचे थे । वो बेहत सुंदर दिख रही है । ओर यहां पर सिंगर अनुपम मालिक और उनकी वाइफ भी नजर आए ।वो कैमरा में पोज देते हुए नजर आए हैं । इस रिसेप्शन नाइट में ह्रितिक रोशन के गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी पहुंचे ।

और वो बेहद खूबसूरत लग रही थी । ऐश्वर्या और ईशान के पार्टी में उन्होंने खूब रंग जमाया । ग्रीन कलर लहंगे में नजर आई सबा आजाद । ह्रितिक रोशन अपने बेटो के साथ नाचते हुए नजर आई । रोशन परिवार की सबसे ज्यादा खुशखबर ये है । ईशान और ऐश्वर्या के शादी में रोशन परिवार एक साथ डांस करते हुए नजर आए और इसके साथ ह्रितिक की एक्स वाइफ भी शादी में पहुंच थे । और अब रिसेप्शन पार्टी में भी ह्रितिक की एक्स वाइफ सुजैन उनके बॉयफ्रेंड के साथ नजर आए थे । ये सबको लेकर अब हर जगह चर्चा हो रही है ।
