आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें जान पा रहे हैं । आप सभीने बॉलीवुड जगतके एक्ट्रेस ईसा देओल को जानते होंगे । ये कलाकार बेहत अच्छे रोल निभाते हैं । अब इनको लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है । बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद ईसा देओल पहली बार नजर आई थी । और उनको देख कर कैमरा और मीडिया अनेक कुछ पूछने के बारे में सोच रही है । अब ये कलाकार कैमरा के समाने कुछ नहीं बोले । अजीबोगरीबो रिएक्शन दिए । उन्होंने चश्मे के नीचे अपनी गुस्सा छुपाई है । बॉलीवुड जगतके सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन को एक महीना हो गया है । अब पूरा देओल परिवार ना फैंस इस दुःख खबर से उभर पा रहे है ।

परिवार के साथ साथ उनकी चाहने वाले भी मायूसी की चादर ओढ़े हुए उन्हें याद कर रहे हैं । वही हिंदी सिनेमा में भी हेमेन की चले जाने से खालीपन सा छा गया है । पिता की मौत का सबसे गेहरा सदमा उनकी बेटी ईसा देओल को लगा था । यह एक ऐसा दर्द था जो जीवन भर नहीं भूला पाएंगी । इस वक्त वो किन हालातों में गुजर रही है इस बात का अंदाजा कोई अपने सपने में भी नहीं लगा सकता । धमेंद्र की निधन के बाद पूरा देओल परिवार पैप्स और मीडिया से खफा खफा रहती थी । और इस बार भी ऐसा हुआ । सनी और बोबी ने नहीं बल्कि उस बार ईसा देओल ने ऐसा किया है । 23 दिसंबर को ईसा देओल को दिखा गया । मीडिया ने उन्हें मुंबई की एयरपोर्ट पर दिखे थे । धर्मेंद्र के निधन के बाद ईसा देओल अब पहले बार नजर आएं ।
जब दो मुंबई वेस्टसोर्ट पर स्पॉट हुए तो पैप्स ने उनकी तस्वीरें ली । और ये एक्ट्रेस ने पोज भी दिया था । वो कैमरा के समाने पोज दे रहे थे लेकिन इस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी और दर्द साफ साफ झलक रहा हैं । कैमरा के लिए कुछ देर रुकने के बाद ईसा काफी सीरियस दिख रही थी । एक फटॉग्रफर का ध्यान उनके ऊपर गया और उन्होंने एक प्रश्न भी किए थे । फोटोग्राफर ने पूछा कैसे हो आप । और ये कलाकार ये सवाल सुनकर बोले ये कैसा सवाल है । और ये एक्ट्रेस चुप रही थी । उनकी छुपी और बेहद कुछ कहती हैं ।

उनकी पिता के यादों में आज भी उन्होंने खोई हुई रहती है । एयरपोर्ट पर ईसा को एक साधे से ब्लैक आउटफिट में दिखा गया । फैंस की गुस्सा भी फटा हुआ है । इस नाजुक हालातों में भी पैप्स का यूं सवाल करना फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया । वो अपनी पिता धर्मेंद्र की बेहत करीब थे । और उनको खोने से वो बेहत दुखी है । और उन्होंने अब भी अपनी पापा को बेहत मिस करते हैं । और उन्होंने अपनी पिता की जाने बाद अपनी काम छोड़ दिए । और अब भी उन्होंने इस गम से नहीं उभर पाई । अब इस बात को लेकर फैंस दुखी हैं ।
