आप सब लोगों ने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई खबरें के साथ साथ बॉलीवुड एक्टर ह्रितिक रोशन को लेकर आई हुई खबरें जान पा रहे हैं । अब ह्रितिक रोशन के भाई के शादी को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं । अब शादी में ह्रितिक रोशन खूब नाचे । अब ये खबर हर जगह छाई हुई है । ढोल की बिट पर बैंग बैंग एक्टर ने किया भांगड़ा । राजेश रोशन और राकेश रोशन अपनी बेटे की शादी में मचाई धूम । रोशन परिवार के बहु संग ताऊ ससुर ने भी दिए जमकर पोज । ऐश्वर्या की ड्रीमी लुक देख कर फैंस अपनी दिल दे दिए । बॉलीवुड के सितारे बैंग बैंग की एक्टर ह्रितिक रोशन के घर में वेडिंग बस बना हुआ है । क्यों कि रोशन परिवार के लाडले बेटे ईशान रोशन शादी की बंधन में बंध गए हैं । रोशन परिवार की शादी के तस्वीरें अब सोशल मीडिया से लेकर बड़े पर्दे की गलियारें तक खूब बायरल हो रही है ।

कजन भाई के शादी में बाराती बनकर नाचते हुए बैंग बैंग एक्टर ह्रितिक रोशन की डांस की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । ईशान रोशन और ह्रितिक रोशन दोनों भाई बेहद सुंदर लग रहे थे । ह्रितिक रोशन ने ग्रे कलर की कुर्ता और वाइट कलर की पजामा पहने हुए नजर आ रही थी । ये एक्टर अपनी हेवी एंब्रॉयडरी ज्याकेट को कैरी करते हुए नजर आ रही थी ।ह्रितिक ये सब पहने हुए और साथ ने पगड़ी और काला चस्मा पहने हुए थे । और वो बेहत सुंदर दिख रहे थे । वो अपने परिवार के साथ नाचते हुए भी नजर आ रही है । आप देख पाएंगे कि ह्रितिक रोशन ने ढोल की बिट पर भांगड़ा कर रहे हैं ।
एक्टर के हाथों के मूवमेंट और चेहरे के एक्सप्रेशन भाई की शादी की धूम और खुशी को एक साथ दिखा रही है ये कलाकार । ईशान के शादी में पूरा रोशन परिवार एक साथ नाचते और जश्न बनाते हुए नजर आ रही हैं । राकेश रोशन की खुशी भी दिख रही थी । रोशन परिवार बेहद खुश थे और खुशी में झूम रहे थे । वहां पर ह्रितिक रोशन की कजन एक्ट्रेस पश्मीना रोशन अपनी भाई के शादी में बेहत खूबसूरत नजर आ रही थी । वो बेहत गॉर्जियस भी नजर आ रहे थे । उन्होंने लाइट कलर का लहंगा क्यारी किए हैं । उन्होंने ग्रे कलर की लहंगा पहने हुए हैं । उसके साथ उन्होंने चकोर नेकलेस भी पहने हुए हैं ।

पूरे लुक में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है । सबसे ज्यादा नजर रोशन परिवार की बहु ऐश्वर्या सिंह की ऊपर रहा है । उन्होंने बेहद सुंदर सा लहंगा पहने हुए थे और बेहद खूबसूरत लग रहे थे । ऐश्वर्या सिंह पिंक कलर लहंगे के साथ ब्राइडल लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं । ऐश्वर्या सिंह ने राजेश रोशन और राकेश रोशन के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं । शादी पर ह्रितिक रोशन के एक्स वाइफ सुजैन खान भी दिखे । वो भी बेहद प्यारी लग रही थी । वो अपनी बॉयफ्रेंड के साथ वहां पहुंचे । अब सारे फैंस इस शादी को लेकर खुश और बधाईयां देते हुए नजर आ रहे हैं ।
