आप सभीने तो बॉलीवुड सिनेमा जगतको लेकर आई हुई सारे बातें के साथ साथ फिल्म एक्टर के लाइफ के बारे में आ रही खबरें जान पा रहे हैं । अब इस खबरें के माध्यमसे कुछ नई खबरें आपको पता चलेगा । आप सभीने तो फरा खान को जानते होंगे । अब उनके बारे में आई हुई कुछ खबरें जान लो । अमेरिका रवाना हुए फरा खान की ट्रिपलेटस । डाटा, साइंस और ऐआई में करेंगे पढ़ाई । ये बात अब सामने आ रही है । उनके बच्चे अमेरिका जाकर पढ़ाई करेंगे और उनके फीस कुछ ऐसे हैं । डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक हर साल फीस भरने को पड़ेगा । अमेरिका की सबसे महंगे कॉलेज में पढ़ेंगे ये बच्चे । आन्या, दिवा और जार । यूट्यूब कमाई करेगी फरहा की नैया पार । बॉलीवुड डायरेक्टर फरहा खान एक सक्सेसफुल यूट्यूब चैनल बना लिए । उनके बच्चे फाइनल अमेरिका के कॉलेज में पढ़ने के लिए रवाना हो गए हैं । अब सोचने में आ रही है कि फरहा खान की यूट्यूब चैनल और उनके बच्चों के बीच क्या संबंध है ।

एक इंटरभ्यू में फरहा खान ने कुछ बताई थी और इस बातें के बारे में अब पता चलेगा । फरहा खान ने उस इंटरभ्यू में बताया था कि उनके बच्चों की कॉलेज फीस बेहत ज्यादा है और फिल्म डायरेक्शन में उतना पैसा नहीं है । इसके बाद फरहा खान ने अपने एक यूट्यूब चैनल खोला । वो अपने कुक दिल्लीप के साथ मिलकर एक कुकिंग यूट्यूब चैनल बनाई थी । ये यूट्यूब चैनल अच्छा चला और उनके बच्चे इसी पैसों से अच्छे कॉलेज गए । फरहा खान जिस मकसत के साथ ये यूट्यूब चैनल बनाई थी ये आज पूरा हो गया है । फरहा ने सोने तीनों बच्चे की हायर स्टडी के लिए युटुब चैनल बनाई थी । और आज ये पूरा हो गया है । उनके तीनों बच्चों अब अलग अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं । ये तीनों बच्चे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे थे । अब उनका स्कूल पढ़ाई खत्म हो गया है । अब आगे पढ़ने के लिए ये तीनों बच्चे विदेश जा रहे हैं ।

उनको धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये बात शेयर करा गया है । ये तीनों बच्चे को भविष्य की शुभकामनाएं दिए । तीनों बच्चे कहां कहां जा रहे हे और किस बात की पढ़ाई करेंगे ये सब भी खबरें आई हैं । फरहा खान की बेटी दीवा अमेरिका की बेलेसली स्थित प्राइभेट बिजनेस स्कूल बापशन कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं । वहां वो एंटरप्रेमनियरसीप और फाइनल्स में पढ़ाई करेंगे । फरहा खान की और एक बेटी आन्या कुंदर ने न्यूयॉर्क के एक यूनिवर्सिटी में डाटा और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करेंगे । फरहा के बेटे जार जॉर्जिया के अटलांट स्थित प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी हमारी में पढ़ेंगे । वहां वो बिजनेस में आर्टिफिशियल इंटैलीजेंसी एआई की पढ़ाई पर फोकस करेंगे । फरहा खान जब फिल्म नहीं डायरेक्शन कर रहे थे उसके बाद ओ यूट्यूब चैनल खोला था और ये चैनल अब बेहत आगे चल गई है । उन्होंने आईबीएफ के जरिए 2008 में तीनों बच्चों को जन्म दिया था । अब ये तीनों 16 साल की हो गए है ।
Y
